#SOCH_FOOD_Distribution
सोच - समाज में खुशियों को जोड़ने की
सोच - समाज में खुशियों को जोड़ने की
सोच टीम ने आजकल की परिस्थिथियों को ध्यान में रखते हुवे जितने भूखे लोगों को जितना संभव हो सका खाना मुहैया करवाया। शूरवात में अचानक हुवे लॉकडाउन में बहुत सारे लोग सड़कों पर पैदल थे जिनके पास पैसे तो थे लेकिन खाना नहीं था , ना कोई रेस्टोरेंट खुला था ना कंही खाना बना रहा था।
उस समय इन लोगों को भोजन देना "सोच संस्था" ने अपना कर्तव्य समझा और सोच टीम के सदस्य श्री दीपेन्द्र गुसाँई जी, सुमन देव, प्रवीण काला जी एवं संदीप सुरीरा ने जितना हो सका अपना समय इस काम को दिया।
उस समय इन लोगों को भोजन देना "सोच संस्था" ने अपना कर्तव्य समझा और सोच टीम के सदस्य श्री दीपेन्द्र गुसाँई जी, सुमन देव, प्रवीण काला जी एवं संदीप सुरीरा ने जितना हो सका अपना समय इस काम को दिया।
बिना किसी भेदवाव के जँहा जँहा सोच को ऐसे लोग मिले उन्होंने उन्हें भोजन कराया और मदद करी|
रात हो या दिन या धूप हो या बारिश सोच संस्था के ये सदस्य अपने इस कार्य से पीछे नहीं हटे और जब -जब संभव हुवा इस कार्य में लगे रहे| बाद में ज़रूरत पड़ने पर सोच संस्था ने कई ऐसे लोगों को खाने के पैकेट, पानी और भी उपलब्ध करायी। सोच संस्था दीपेन्द्र गुसाईं , प्रवीन काला, सुमन देव सुरीरा एवं संदीप जी को इस कार्य के लिए सलूट करता है। इस काम के लिए प्रशासन से आज्ञा ली गयी और उत्तराखंड पुलिस ने भी इसमें अपना असीम सहयोग दिया। सोच संस्था उत्तराखंड पुलिस का भी सह्रदय आभार प्रकट करती है|
अभी तक संस्था लगभग तीन हज़ार लोगो को भोजन दान कर चुकी है |
अगर आप भी सोच से जुड़ना चाहते हैं या मदद करना चाहते हैं तो मैसेज करें
Thanks
SOCH
Social Organization for Connecting Happiness
sochconnectinghappiness@gmail.com
Whatsapp - 00971564101891
No comments:
Post a Comment