Wednesday, June 12, 2019

सोच संस्था की एक अनूठी पहल - Village Cinema - “Connecting Characters"

सिनेमा
सिनेमा एक ऐसा महत्वपूर्ण जरिया है जो समाज में जागरूकता फैलाता है  , कुछ सिखाता है ,कुछ बताता है, कुछ प्रेरणा देता है । कुछ सालों से भारतीय  सिनेमा में काफी बदलाव आया है , बॉलीवुड ने कई नामी हस्तियों की जीवनी पर फिल्मे बनायीं है । जो की बहुत ही प्रेरणादयक हैं । ये फिल्मे दर्शाती हैं की कोई काम आसान नहीं है लेकिन असंभव भी नहीं है । जीवन संघर्षो से भरा पड़ा है और संघर्ष से ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है । इन फिल्मो के चरित्रों से जुड़कर ना जाने कितने ही लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं |

वैसे तो सिनेमा आज टीवी , केबल , डिश टीवी के रूप में  घर-घर में पहुंच गया है लेकिन फिर भी कुछ गाँव , इलाके ऐसे हैं जंहा ये चीज़े सम्पूर्ण रूप से नहीं पहुंची है और अगर पहुंची हैं तो उसका अंदाज़ या रूप बदल गया है । गाँव में अब कोई साथ बैठकर टीवी नहीं देखता, साथ बैठकर बाते करना , कहानिया किस्से सुनाना ,सुनना लगभग ख़त्म हो गया है ।
बस इन्ही कुछ बातों को ध्यान में रखते हुवे सोच संस्था ने सोचा की क्यों ना ऐसे कुछ गाँवों में "गाँव सिनेमा" की शुरुआत की जाय , जंहा गाँव के छोटे बड़े , बच्चे , महिलाये , बुजुर्ग सब एक साथ बड़ी स्क्रीन पर फिल्म का आनंद ले सके ।  वो फिल्मे जो प्रेरणा देती हो , जो कुछ सिखाती हों ।
सोच ने इस प्रोजेक्ट को "कनेक्टिंग करैक्टर्स " नाम दिया है । जिसमे हर कोई शायद इन प्रेरणादयक फिल्मो के पात्रो से खुद को जोड़ पाएं । वो बच्चा भी हो सकता है , उसके माता-पिता भी या कोई अन्य भी । ये प्रेरणादयक फिल्मे कब किसी बच्चे के साथ-साथ , बच्चों के माँ-बाप पर भी प्रभाव डाल दे कुछ कह नहीं सकते | कब किस प्रेरणा को लेकर गाँव के हमारे ये बच्चे कुछ बहुत बड़ा कर जाय जैसी की फिल्मो में उनके ""चरित्र /कैरेक्टर" ने किया होता है, कुछ कह नहीं सकते |
आशा है बड़ी स्क्रीन पर , प्रोजेक्टर के माध्यम से गाँव के लोगो को सोच का ये "विलेज सिनेमा" जरूर पसंद आएगा । "कनेक्टिंग करैक्टर्स " - लैट दैम कनेक्ट टू दियर पावर करैक्टर
सोच का काम सोचना और जोड़ना है  बाकी काम तो खुद हो जाता है ।
आओ मिलकर गाँव में खुशियों को जोड़े , कुछ प्रेरणाओं को जोड़े ।

Please support and Donate
Account Details:
Account Name - Social Organization for Connecting Happiness
Account No - 37064757554
Bank Name - State Bank of India
IFSC - SBIN0005475
Dharampur Branch, Haridwar Road
Dehradun, Uttarakhand -248001, India

Thanks & Regards
SOCH - Social Organization for Connecting Happiness
Join us - sochconnectinghappiness@gmail.com



No comments:

Post a Comment