#Tehri_Garhwal
"जंहा चाह वंहा राह - सिर्फ़ एक सोच की जरुरत"
ऐसा ही कुछ किया SOCH (सोच) उत्तराखंड संस्था के टिहरी गढवाल के सदस्यों ने, जी हां लाकडाउन में दिल्ली से गांव आये सोच संस्था के सदस्यों ने समय निकालकर गांव के बच्चों के लिये 60 दिन ( दो महीने) के लिये मुफ़्त बेसिक इन्ग्लिश एवं बेसिक कम्प्युटर की वर्कशाप का आयोजन किया।
जैसा कि हम जानते ही हैं कि आज के इस युग में अंग्रेजी और कम्प्युटर दोनों की जानकारी होन जरूरी हो गया है, अन्ग्रेजी हर जगह संवाद के लिये एक जरुरी भाषा बन गई है, इसके साथ-साथ बेसिक कम्प्युटर नोलेज होना भी जरुरी है । ऐसे में सोच संस्था कि ये पहल पहाड के इन कुछ बच्चों के और उनके माता-पिता के चैहरों पर खुशियां लेकर आया।
बेसिक इन्ग्लिश एवं बेसिक कम्प्युटर की यह वर्कशाप दो महीने तक चली जिसमें गांव के इन बच्चों ने बहुत कुछ सीखा । बच्चो को वर्कशाप समाप्त होने पर प्रमाणपत्र भी दिये गये। बच्चों ने सोच संस्था का धन्यवाद सुन्दर -सुन्दर ग्रीटींग्स बना कर दिया। गांव की ही श्री रथि दैव मन्दिर समिति ने भी सोच संस्था का सहयोग किया और वक्रशाप के लिये हाल एवं कुर्सियों कि व्यवस्था की। सोच संस्था मन्दिर समिति का इस सहयोग के लिये आभार प्रकट करती है।
सोच - उत्तराखंड संस्था अपने सदस्यों श्री पंकज अधिकारी, अरविंद , दीप नेगी, मुकेश गुसाईं, अक्की अधिकारी का इस पहल के लिये आभार एवं धन्यवाद प्रकट करती है |
SOCH - Social Organization For Connecting Happiness
Whatsapp - 00971508265870
No comments:
Post a Comment