Wednesday, January 27, 2021

Bulwakote Pithoragarh | Womens Health Awareness Program | SOCH Organization

#एक_SOCH

#Womens_Health_Awareness_Program

महिलाओं का स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम
बुलवाकोट, पिथोरागढ उत्तराखंड
Saturday, 26th September 2020.
सुदूर गांवो में भी स्वास्थ्य को लेकर लोग चिंतित तो रहते हैं लेकिन ऐसी कई छोटी-मोटी जानकारियां होती हैं जिनकी जानकारी हर किसी को नहीं होती।
कई बार छोटी-छोटी जानकारियां ना होने पर लोग बडी बिमारीयों के शुरुवाती लक्षणों को नजरअन्दाज़ कर देते हैं और बडी परेशानी में पड जाते हैं ।




महिलायें जिन पर परिवार की बहुत बडी जिम्मेदारीयां होती हैं अपने कामों को पूरा करने के लिये, कई बार छोटी -मोटी तकलीफ़ों को नजरअन्दाज कर देती हैं।
इसीलिये सोच संस्था की बस ये एक कोशिश है की हम उत्तराखंड -पहाड में अधिक से अधिक महिलाओं को, महिलाओं से सम्बंधित बिमारियों से दूर रहने के बारे में जागरुक करें, उन्हे स्वस्थ्य रहने की जानकारियां दे, और उन्हें स्वस्थ्य जीवन जीने के लिये जागरुक करें।


Thanks
SOCH
Social Organization For Connecting Happiness
Whatsapp/Call - 00971508265870

No comments:

Post a Comment