Monday, March 1, 2021

सोच ओर्गानाइजेशन | मशरूम ट्रैनिंग वर्कशाप | ग्राम भटवाडा, चमियाला, टिहरी गढ़वाल

 मशरूम ट्रैनिंग वर्कशाप 

 

दिनांक 28 फ़रवरी 2021 को ग्राम भटवाडा, चमियाला, टिहरी गढ़वाल में सोच ओर्गानाइजेशन ने मशरूम ट्रैनिंग वर्कशाप का आयोजन किया जिसमें भटवाडा गांव, चमोल गांव आदि के आस-पास के गांव के लोगों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। पहाड़ों से पलायन होने की एक।सबसे बड़ी वजह रोजगार के संसाधनो का बड़ा अभाव भी है और इस तरह की कोशिशें पलायन को रोक सकती हैं ।

सोच ओर्गानाइजेशन का उद्देश्य गांव के अपने लोगों को इससे जोड़कर उनको रोजगार का जरिया देकर उनको स्वाबलंबी बनाना है ,और सोच का ये मिशन जारी है। सोच ओर्गानाइजेशन कि सदस्य सोनम रावत एवं नवदीप रावत ने गांव के लोगों को मशरूम फार्मिंग की जानकारियां बांटी जिसमें कि स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और इस मुहिम से लोगों को होने वाले फायदे को भी समझा । गांव के प्रधान एंव सभी ग्रामवासियों ने सोच ओर्गानाइजेशन कि इस कोशिस को भी सराहा एवं आशीर्वाद दिया ।  दोस्तों एक जिम्मेदार संस्था होने के नाते समाज से जुड़े हर पहलुओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सोच ओर्गानाइजेशन मानवता के भाव को लेकर समाज को खुशहाल और सम्रद्ध बनाने के लिए कृतसंकल्पित है|


सोच ओर्गानाइजेशन सद्स्य सोनम रावत , नवदीप रावत, सुधाकर भट्ट, अजय भट्ट के साथ-साथ गांव के प्रधान एंव सभी ग्रामवासियों को सह्द्रय धन्यवाद करती है कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को सफ़लता पूर्वक कराने में सहयोग किया।

सोच ओर्गानाइजेशन इस तरह कि वर्कशाप एंव ट्रेंनिग का आयोजन उत्तराखंड में पहले भी कर चुका है और भविष्य में इसी प्रोजेक्ट को उत्तराखंड के बाकी अलग -अलग स्थानों पर भी करने का प्रयत्न करेगा ताकि  ग्रामीणों को इस से अधिक से अधिक लाभ हो |

सोच ओर्गानाइजेशन आगे भी इसी तरह समाज में खुशियों का जोड़ने का कर्तव्य निभाती रहेगी और जिसके लिए आप सभी से सदैव सहयोग की अपेक्षा है , हमारा ये मानना है कि छोटी छोटी कोशिशें और सभी के सहयोग से बहुत बड़े बड़े काम हो सकते हैं ।

एक बार पुन: आप सभी के भरपूर सहयोग के लिए सोच ओर्गानाइजेशन आपका आभार प्रकट करती है |

अगर आप हम से जुडना चाहते हैं तो संपर्क करें

 

 

धन्यवाद

सोच - सोशल आर्गेनाइजेशन फॉर कनेक्टिंग हैप्पीनेस 

Social Organization For Connecting Happiness

Phone/Whatspp - 8449870225, 00971508265870

www.sochconnectinghappiness.com

https://www.facebook.com/sochconnectinghappiness/

https://www.instagram.com/sochhappiness/

https://www.youtube.com/channel/UC5wX0nW73o334awElADTmHA

https://www.linkedin.com/in/sochhappiness/

https://twitter.com/SOCHHappiness

Wednesday, January 27, 2021

Bulwakote Pithoragarh | Womens Health Awareness Program | SOCH Organization

#एक_SOCH

#Womens_Health_Awareness_Program

महिलाओं का स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम
बुलवाकोट, पिथोरागढ उत्तराखंड
Saturday, 26th September 2020.
सुदूर गांवो में भी स्वास्थ्य को लेकर लोग चिंतित तो रहते हैं लेकिन ऐसी कई छोटी-मोटी जानकारियां होती हैं जिनकी जानकारी हर किसी को नहीं होती।
कई बार छोटी-छोटी जानकारियां ना होने पर लोग बडी बिमारीयों के शुरुवाती लक्षणों को नजरअन्दाज़ कर देते हैं और बडी परेशानी में पड जाते हैं ।




महिलायें जिन पर परिवार की बहुत बडी जिम्मेदारीयां होती हैं अपने कामों को पूरा करने के लिये, कई बार छोटी -मोटी तकलीफ़ों को नजरअन्दाज कर देती हैं।
इसीलिये सोच संस्था की बस ये एक कोशिश है की हम उत्तराखंड -पहाड में अधिक से अधिक महिलाओं को, महिलाओं से सम्बंधित बिमारियों से दूर रहने के बारे में जागरुक करें, उन्हे स्वस्थ्य रहने की जानकारियां दे, और उन्हें स्वस्थ्य जीवन जीने के लिये जागरुक करें।


Thanks
SOCH
Social Organization For Connecting Happiness
Whatsapp/Call - 00971508265870

SOCH Organization | Basic English Computer Workshop 2020 Tehri Garhwal

 #SOCH

#Tehri_Garhwal
"जंहा चाह वंहा राह - सिर्फ़ एक सोच की जरुरत"
ऐसा ही कुछ किया SOCH (सोच) उत्तराखंड संस्था के टिहरी गढवाल के सदस्यों ने, जी हां लाकडाउन में दिल्ली से गांव आये सोच संस्था के सदस्यों ने समय निकालकर गांव के बच्चों के लिये 60 दिन ( दो महीने) के लिये मुफ़्त बेसिक इन्ग्लिश एवं बेसिक कम्प्युटर की वर्कशाप का आयोजन किया।

जैसा कि हम जानते ही हैं कि आज के इस युग में अंग्रेजी और कम्प्युटर दोनों की जानकारी होन जरूरी हो गया है, अन्ग्रेजी हर जगह संवाद के लिये एक जरुरी भाषा बन गई है, इसके साथ-साथ बेसिक कम्प्युटर नोलेज होना भी जरुरी है । ऐसे में सोच संस्था कि ये पहल पहाड के इन कुछ बच्चों के और उनके माता-पिता के चैहरों पर खुशियां लेकर आया।
बेसिक इन्ग्लिश एवं बेसिक कम्प्युटर की यह वर्कशाप दो महीने तक चली जिसमें गांव के इन बच्चों ने बहुत कुछ सीखा । बच्चो को वर्कशाप समाप्त होने पर प्रमाणपत्र भी दिये गये। बच्चों ने सोच संस्था का धन्यवाद सुन्दर -सुन्दर ग्रीटींग्स बना कर दिया। गांव की ही श्री रथि दैव मन्दिर समिति ने भी सोच संस्था का सहयोग किया और वक्रशाप के लिये हाल एवं कुर्सियों कि व्यवस्था की। सोच संस्था मन्दिर समिति का इस सहयोग के लिये आभार प्रकट करती है।
सोच - उत्तराखंड संस्था अपने सदस्यों श्री पंकज अधिकारी, अरविंद , दीप नेगी, मुकेश गुसाईं, अक्की अधिकारी का इस पहल के लिये आभार एवं धन्यवाद प्रकट करती है |