Tuesday, June 27, 2017

ग्रामीण स्वरोजगार मिशन - पलायन को रोकने की सोच सोसाइटी एवं गढ़माटी संगठन की एक कोशिश


प्रणाम दोस्तों
दिनांक 10 अप्रैल 2017 को ग्राम सुनार गाँव टिहरी गढ़वाल में सोच सोसाईटी ने उत्तराखंड की एक
काबिल बेटी रंजना रावत की ऐतिहासिक मुहीम स्वरोजगार मिशन (जिसमे उन्होंने मशरूम फार्मिंग करके इस चीज को न केवल सफल बनाकर दिखाया है अपितु न जाने कितने लोगों को इससे जोड़कर उनको रोजगार का जरिया देकर उनको।स्वाबलंबी बनाने का काम।किया है और उनका ये मिशन जारी है) का समर्थन कर के उनके सानिध्य में लोगों को मशरूम फार्मिंग की जानकारियां बांटी जिसमें कि स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और इस मुहिम से लोगों को होने वाले फायदे को भी समझा और हमारी इस कोशिस को भी आशीर्वाद दिया
पहाड़ों से पलायन होने की एक।सबसे बड़ी वजह रोजगार के संसाधनो का बड़ा अभाव भी है और इस तरह की कोशिशें पलायन को रोक।सकती हैं
दोस्तों एक जिम्मेदार संस्था होने के नाते समाज से जुड़े हर पहलुओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सोच सोसाइटी मानवता के भाव को लेकर समाज को खुशहाल और सम्रद्ध बनाने के लिए कृतसंकल्पित है
सोच सोसाइटी आगे भी ऐसी कोशिसे जारी रखेगी
हमारा ये मानना है कि छोटी छोटी कोशिशें और सभी के सहयोग से बहुत बड़े बड़े काम हो।सकते हैं
अगर आपको हमारी ये कोशिस अच्छी लगी और आप भी समाज के लिए मानवता के लिए कुछ करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है आइये सब साथ मिलकर एक स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण करें |


धन्यवाद
टीम सोच
SOCH (social organization connecting happiness )

No comments:

Post a Comment