इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सब दौड़ रहें है | हर कोई व्यस्त है लेकिन हम जानते हैं सब के भीतर एक अच्छा करने की "सोच" भी है | बस आपकी उन्ही अच्छी सोचो को हम "सोच सोसाइटी " जीवंत रूप देने की कोशिश कर रहे हैं |
कुछ समय से "सोच " संस्था के सदस्यों ने ये नोटिस किया की हमारे आस -पास ऐसे काफी लोग हैं जो नंगे पाँव इस तपती , जला देने वाली धुप में चलते हैं | उनके पास चप्पल , जूते ना होने के सैकड़ो कारण हो सकते हैं जो की शायद हम नहीं समझ सकते |
नंगे पांव चलने के कारण उनके पाँव कट जाते हैं, गहरे घाव बन जाते हैं और अब आने वाले बारिश के महीने के कारण वही घाव छोटे से बड़े हो जाते हैं | हो सकता है शायद ऐसी वजह से ना जाने कितने लोगो को अपने पाँव भी गंवाने पड़े हो |
दोस्तों हम जितने भी लोग ये पोस्ट पढ़ रहे होंगे 80 फीसदी मध्यम वर्ग से आते हैं ,जरूर हम इतने सम्पन्न नही कि हम बहुत बड़े स्केल पर लोगों की मदद कर पाएं मगर इस तरह की छोटी छोटी कोशिशे उनको थोड़ी सी खुशियां दे सकता है और उस ख़ुशी का उनके लिए क्या मोल है ये शायद शब्दों में बयान नही किया जा सकता |
तो बस इसी एक छोटी सोच के साथ हमने " हैप्पी स्टेप्स " नाम की एक मुहीम चलाने का निर्णय लिया कि हम कुछ चप्पलें खरीदेंगे और कोई जरूरत मंद दिखे तो उसे देंगे | जितना हम से बन सकता था कुछ लोगों तक हमने खुशियों को जोड़ने की एक छोटी सी कोशिस की जो आपके साथ साझा कर रहे हैं |
दोस्तों हमारी ये "हैप्पी स्टेप्स" मुहिम आगे भी जरूरतमन्दों की जरूरतों को देखते हुए जारी रहेगी | अगर आप भी इसमें अपना सहयोग देना चाहते हैं तो हमें मैसेज करे या कमेंट करे |आइये सब साथ मिलकर मानवता का भाव लिए कुछ न कुछ करते रहें |
हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज को लाइक करे या हमें ईमेल करे |
sochconnectinghappiness@gmail.com
sochconnectinghappiness@gmail.com
धन्यवाद
-टीम सोच "उत्तराखंड"
-टीम सोच "उत्तराखंड"