Wednesday, July 8, 2020

अलविदा अनूप रावत जी | दुखद:, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे | SOCH

अलविदा अनूप रावत जी,
एक युवा उत्तराखण्डी जिसने एक दशक तक अपने पहाड, सन्स्क्रिति के लिये काम किया, हम सभी से दूर हो गया ।
पिछले 10-12वर्षों से सांस्कृतिक, सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में अनूप सिंह रावत ,बड़ी सादगी व समर्पण के साथ हंसते खेलते हरसम्भव सहयोग करते देखा गया
अनूप(लच्छू)  किडनी की बीमारी के चलते हम सभी से दूर हो गये, हफ्ते में 2 बार डायलिसिस होना और कोइ नौकरी ना होने के कारण अनुप जी की आर्थिक स्तिथि सही नहीं थी ।

प्रसिद्ध सूत्रधार एवं समाजसेवी सुरु रावत जी के फ़ेसबुक से जब हमें यह पता लगा तो बाकि सन्स्थाओं की तरह सोच संस्था ने भी 8220/- रुपये की छोटी सी मदद की सीधे उनके खाते मे भेजकर की थी लेकिन क्या पता था, अनुप भाई हमसे सदा के लिये दूर हो जायेंगे।

दुखद: , ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे |



Regards
SOCIAL ORGANIZATION for CONNECTING HAPPINESS (SOCH)
Reg. No. 53/2017-2018
Mathura Wala Road, Dandi Dehradun, Uttarakhand - 248001
Contact details - +971508265870, +918449870225
https://www.facebook.com/sochconnectinghappiness/
https://www.instagram.com/sochhappiness/
https://www.youtube.com/channel/UC5wX0nW73o334awElADTmHA
https://www.linkedin.com/in/sochhappiness/



No comments:

Post a Comment