Thursday, July 16, 2020

Please Help Sandeep Rana | जीवन में समय कब करवट ले ले, कुछः पता ही नहीं चलता? SOCH - NGO

जीवन में समय कब करवट ले ले, कुछः पता ही नहीं चलता? भगवान ऐसा दुख किसी को ना दे।
सोच संस्था को जब सन्दीप राणा के बारे मे पता लगा तो सोच संस्था के सदस्य श्री प्रवीन काला जी उनसे मिलने इन्द्रेश अस्पताल गये और सन्दीप और उसकी मां से मिलें। उनकी वर्तमान स्तिथि को सुनकर मन बहुत दूखी हुवा।😥😓
32 साल के सन्दीप राणा जो कि दो साल पहले तक गुडगांव में एक कंपनी में काम करते थे और हंसी-खुशी से थे आज बहुत दयनीय स्तिथि में हैं । सन्दीप कुलु, बन्यो, रूद्रप्रयाग उत्तराखंड के रहने वाले हैं ,दो साल पहले किडनी कि बिमारी के कारण उनकी नौकरी चली गयी और वो अपनी मां के पास देहरादून आ गये। सन्दीप का हफ़्ते में दो बार इन्द्रेश अस्प्ताल में डायलसिसि होता है। सन्दीप के परिवार में सिर्फ़ उनकी बूढी मां हैं, उनके पिता का कुछः महीने पहले निधन हो गया था। उनके परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य उनकी बूढ़ी माँ है, जो आस-पास के घरों में घरेलू काम करती है और महिने में लगभग डेढ -दो हज़ार कमाती है ।मां की सरकार से पेंशन लगभग 3000 के आस-पास है, जिसके कारण घर का खर्चा चलता है।
सन्दीप ने शुरुवात में अपनी जो भी जमा-पूंजी थी वो अपने इलाज में लगायी यंहा तक कि सन्दीप को अपने गांव के खेत तक बेचने पडे। शुक्र है कि सन्दीप का डायलसिस आयुष्मान भारत कार्ड में हो जाता है लेकिन फ़िर भी आज स्तिथि ये है कि कमरे का किराया, अस्पताल आने जाने का किराया, खाना-पीना, दवाईयों के पैसों के लिये सन्दीप की बूढ़ी माँ जितना कर सकती है, कर रही है । पर तीन-चार हज़ार में ये सब हो पाना भी मुश्किल है, कई बार भूखे पेट भी सोना पडता है।
गाँव में अपने खेत बेचने के बाद अब उनके पास कुछ नहीं है। वो गांव चला जाता ,लेकिन वंहा उसका डायलसिस नहीं हो सकता। देहरादून में रहना सन्दीप की मजबूरी है।सन्दीप काम करना चाहता है लेकिन वो भीतर से इतना कमजोर हो चुका है कि कुछः भी काम करेगा तो हांफ़ने लगता है, उसकी सांसे तेज़ हो जाती हैं और उसे अस्पताल ले जाना पडता है।
हम सोच संस्था "सन्दीप" की मदद के लिये फ़ंड इक्कठा करे हैं और आप सभी से छोटी- बडी हर प्रकार की मदद कि आशा करते है। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि एक अच्छी धनराशी एकत्रित होने के बाद सन्दीप की हर तरह से मदद की जायेगी। हम ये भी सुनिश्चित करेंगे कि सन्दीप को घर में ही रहकर कोई छोटा-मोटा काम मिल जाये जिस कारण भविष्य में उसका घर का खर्चा चल सके। फ़िलहाल तो उसे मदद की बहुत जरुरत है,
हम आप सभी से निवेदन करते हैं कि जितना हो सके संदीप की मदद करें।
आप सोच के खाते में जो भी सहयोग राशी है, ट्रांसफ़र कर सकते हैं या पे टी एम (PAYTM) भी कर सकते हैं।
PayTM Number – 8449870225

Account Transfer: * Only from Indian Bank Account.
Account Name - Social Organization for Connecting Happiness
Account No - 37064757554
Bank Name - State Bank of India
IFSC - SBIN0005475
MICR - 248002006
Dharampur Branch, Haridwar Road
Dehradun, Uttarakhand -248001, India


Thanks & Regards
SOCIAL ORGANIZATION for CONNECTING HAPPINESS (SOCH)
Reg. No. 53/2017-2018
Mathura Wala Road, Dandi Dehradun, Uttarakhand - 248001
Contact details - +918449870225
https://www.facebook.com/sochconnectinghappiness/
https://www.instagram.com/sochhappiness/
https://www.youtube.com/channel/UC5wX0nW73o334awElADTmHA
https://www.linkedin.com/in/sochhappiness/

Wednesday, July 8, 2020

अलविदा अनूप रावत जी | दुखद:, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे | SOCH

अलविदा अनूप रावत जी,
एक युवा उत्तराखण्डी जिसने एक दशक तक अपने पहाड, सन्स्क्रिति के लिये काम किया, हम सभी से दूर हो गया ।
पिछले 10-12वर्षों से सांस्कृतिक, सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में अनूप सिंह रावत ,बड़ी सादगी व समर्पण के साथ हंसते खेलते हरसम्भव सहयोग करते देखा गया
अनूप(लच्छू)  किडनी की बीमारी के चलते हम सभी से दूर हो गये, हफ्ते में 2 बार डायलिसिस होना और कोइ नौकरी ना होने के कारण अनुप जी की आर्थिक स्तिथि सही नहीं थी ।

प्रसिद्ध सूत्रधार एवं समाजसेवी सुरु रावत जी के फ़ेसबुक से जब हमें यह पता लगा तो बाकि सन्स्थाओं की तरह सोच संस्था ने भी 8220/- रुपये की छोटी सी मदद की सीधे उनके खाते मे भेजकर की थी लेकिन क्या पता था, अनुप भाई हमसे सदा के लिये दूर हो जायेंगे।

दुखद: , ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे |



Regards
SOCIAL ORGANIZATION for CONNECTING HAPPINESS (SOCH)
Reg. No. 53/2017-2018
Mathura Wala Road, Dandi Dehradun, Uttarakhand - 248001
Contact details - +971508265870, +918449870225
https://www.facebook.com/sochconnectinghappiness/
https://www.instagram.com/sochhappiness/
https://www.youtube.com/channel/UC5wX0nW73o334awElADTmHA
https://www.linkedin.com/in/sochhappiness/