मशरूम ट्रैनिंग वर्कशाप
दिनांक 28 फ़रवरी 2021 को ग्राम भटवाडा, चमियाला, टिहरी गढ़वाल में सोच ओर्गानाइजेशन ने मशरूम ट्रैनिंग वर्कशाप का आयोजन किया जिसमें भटवाडा गांव, चमोल गांव आदि के आस-पास के गांव के लोगों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। पहाड़ों से पलायन होने की एक।सबसे बड़ी वजह रोजगार के संसाधनो का बड़ा अभाव भी है और इस तरह की कोशिशें पलायन को रोक सकती हैं ।
सोच ओर्गानाइजेशन का उद्देश्य गांव के अपने लोगों को इससे जोड़कर उनको रोजगार का जरिया देकर उनको स्वाबलंबी बनाना है ,और सोच का ये मिशन जारी है। सोच ओर्गानाइजेशन कि सदस्य सोनम रावत एवं नवदीप रावत ने गांव के लोगों को मशरूम फार्मिंग की जानकारियां बांटी जिसमें कि स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और इस मुहिम से लोगों को होने वाले फायदे को भी समझा । गांव के प्रधान एंव सभी ग्रामवासियों ने सोच ओर्गानाइजेशन कि इस कोशिस को भी सराहा एवं आशीर्वाद दिया । दोस्तों एक जिम्मेदार संस्था होने के नाते समाज से जुड़े हर पहलुओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सोच ओर्गानाइजेशन मानवता के भाव को लेकर समाज को खुशहाल और सम्रद्ध बनाने के लिए कृतसंकल्पित है|
सोच ओर्गानाइजेशन सद्स्य सोनम रावत
, नवदीप रावत, सुधाकर भट्ट, अजय भट्ट के साथ-साथ गांव के प्रधान एंव सभी ग्रामवासियों
को सह्द्रय धन्यवाद करती है कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को सफ़लता पूर्वक कराने में सहयोग
किया।
सोच ओर्गानाइजेशन इस तरह कि वर्कशाप
एंव ट्रेंनिग का आयोजन उत्तराखंड में पहले भी कर चुका है और भविष्य में इसी प्रोजेक्ट को उत्तराखंड के बाकी अलग -अलग स्थानों पर भी करने का प्रयत्न करेगा ताकि ग्रामीणों को इस से अधिक से अधिक लाभ हो |
सोच ओर्गानाइजेशन आगे भी इसी तरह समाज में खुशियों का जोड़ने का कर्तव्य निभाती रहेगी और जिसके लिए आप सभी से सदैव सहयोग की अपेक्षा है , हमारा ये मानना है कि छोटी छोटी कोशिशें और सभी के सहयोग से बहुत बड़े बड़े काम हो सकते हैं ।
एक बार पुन: आप सभी के भरपूर सहयोग के लिए सोच ओर्गानाइजेशन आपका आभार प्रकट करती है |
अगर आप हम से जुडना चाहते हैं तो संपर्क करें
धन्यवाद
सोच - सोशल आर्गेनाइजेशन फॉर कनेक्टिंग हैप्पीनेस
Social
Organization For Connecting Happiness
Phone/Whatspp
- 8449870225, 00971508265870
www.sochconnectinghappiness.com
https://www.facebook.com/sochconnectinghappiness/
https://www.instagram.com/sochhappiness/
https://www.youtube.com/channel/UC5wX0nW73o334awElADTmHA